भाजीबी अभिकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ इटारसी ने सोमवार शाम को जयस्तंभ चौक पर मोमबत्तियां जलाकर सामूहिक रूप से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे, हर वर्ष मेले। वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। कुछ इसी तर्ज पर इन दिनों देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद सेना के जवानों को देश श्रद्धांजलि दे रहा है। इटारसी के जयस्तंभ चौक पर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संघ के मोहन यादव एवं पूर्व अध्यक्ष रामविलास गौर सहित सभी सदस्य मौजूद थे। इधर नाला मोहल्ला में पीली बिल्डिंग के पास कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने आशीष वैश्य के नेतृत्व में केंडल मार्च निकालकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!