मुस्लिम समाज ने दिया कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन
इटारसी। तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन के बैनर पर मुस्लिम समुदाय ने यहां एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर मंदसौर में हुए कुकृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि मंदसौर में नाबालिग कन्या पर हुए दृष्कृत्य और जानलेवा हमले के दोनों दोषी इरफान और आसिफ मेवादी के खिलाफ जल्द से जल्द आरोप तय कर उन्हें भारतीय संविधान के कानून के मुताबिक सजा ए मौत दी जाए। इस तरह के कृत्य होने से और ऐसे कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई न होने से ऐसी गंदी मानसिकता वालों की हिम्मत बढ़ती है। मां और बेटियों पर इस तरह के कृत्य करना दूर की बात है, सोच भी न बने, ऐसी सजा इनको मिलना चाहिए।
कब्रिस्तान में जगह न मिले
मंदसौर में हुए कुकृत्य के दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग यहां के मुसलमानों ने भी की है। अखिल भारतीय मुस्लिम संघ के बैनर तले आज मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में होशंगाबाद मुस्लिम समाज ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों फांसी दी जाए और मुस्लिम समाज से अनुरोध किया है कि बलात्कारियों की मौत के बाद कब्रिस्तान में दो गज जगह भी नहीं दी जाये। देश को शर्मसार करने वाली घटना करने वालों को समाज कभी माफ नहीं करेगा। समाज के ज्ञापन में कहा कि बच्ची के परिवार से हमारी हमदर्दी है, और अफसोस है कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं। लेकिन ऐसे लोगों को हम फांसी देने का आग्रह करते हैं।