मकर संक्रांति : आधा दर्जन ट्रेनें होशंगाबाद में रुकेंगी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मकर संक्रांति पर्व पर पावन नर्मदा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने करीब आधा दर्जन ट्रेनों का अस्थायी स्टापेज स्वीकृत किया है। ये ट्रेनें 15 जनवरी को होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी।
रेलवे के भोपाल मंडल के पीआरओ के अनुसार 12533 लखनऊ जंक्शन-मुंबई सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस, 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, 12970 जयपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस, 12967 चैन्नई-जयपुर एक्सप्रेस, 12779 गोवा एक्सप्रेस और 12534 मुंबई सीएसएमटी-लखनऊ जंक्शन पुष्पक एक्सप्रेस को होशंगाबाद में मकर संक्रांति के अवसर पर अस्थायी स्टापेज दिया जाएगा।

error: Content is protected !!