होशंगाबाद। मकर संक्रांति के पावन मौके पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने पावन नर्मदा में डुबकी लगाकर पर्व का स्नान किया। इस दौरान लोगों ने भगवान सूर्यदेव को जल अर्पण किया और नर्मदा घाट पर बैठे दीनहीनों को दान भी दिया।
मकर संक्रांति का पर्व आज भारतीय संस्कृति के मुताबिक मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र नदी में स्नान का बड़ा महत्व है और आज सुबह पावन नर्मदा में स्नान करने होशंगाबाद जिले सहित मप्र के अनेक शहरों से लोग सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचे थे। लोगों ने पावन नर्मदा में स्नान के बाद घाट पर बैठे परिक्रमावासी और अन्य दीनहीनों को दान-पुण्य किया। नर्मदा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खासा सुरक्षा बंदोवस्त किया था। पुलिस और होमगार्ड के जवान नर्मदा में मोटरबोट और लाइव जैकेट के साथ तैनात थे और श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान पर नजर रखे हुए थे। पवित्र नर्मदा में स्नान का सिलसिला देर शाम तक चला।