इटारसी। सड़क यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन मौके पर इटारसी के मजदूर संगठन ने एक नई पहल कर अपने मजदूरों को सड़क हादसों से सुरक्षित रखने के लिए शनिवार को करीब 30 हेलमेट नि:शुल्क प्रदान कर उनका स्वागत किया और सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई।
मजदूर संग़ठन के आरबी सिकन्दर ने बताया कि शनिवार को करीब 30 मजदूर से उनके लायसेंस की फोटो कॉपी ली और एसडीओपी उमेश द्विवेदी, राजकुमार उपाध्याय, प्रधान आरक्षक ट्रैफिक मदनलाल यादव, मूलचंद, नारायण, सतीष, विजय के साथ हेलमेट का नि:शुल्क वितरित कर ट्रैफिक नियमों को पालन करने की शपथ भी ली।
इस दौरान मजदूर संघ के शहजाद खान, पिंटू शर्मा, शेख उसमान, मनोज पवार, सक्कु विशोपिया, और विजय भंगाले प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मजदूर संगठन के इन नेताओं ने बताया कि आगे भी जन सहयोग से इसी तरह के मजदूरों के हित में कार्य किये जाएंगे ताकि उनका समुचित रूप से वास्तविक विकास हो सके।