मध्यप्रदेश में लू चलने के आसार, नहीं होगा तूफान का ज्यादा असर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लू (heat wave) चलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम (Ratlam) में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के रतलाम, धार (Dhar), आगर (Agar) एवं शाजापुर ( Shajapur) जिलों में लू चलने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। लोगों से कहा गया है कि वे सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें, हल्के रंग के सूती कपड़े पहलें, अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंककर रखें, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमानों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा है जबकि धार व रतलाम में लू का प्रभाव रहा।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमानों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा है जबकि धार व रतलाम में लू का प्रभाव रहा। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मध्यप्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र चक्रवाती तूफान मोका का भी प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है, जिसके कारण मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। 15 मई के बाद मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हीट वेव चल सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!