लाल ग्राउंड में मोटर ड्रायविंग स्कूल की हो जांच

Post by: Rohit Nage

महोदय ,
इन दिनों इटारसी के लाल ग्राउंड स्थित कार ड्राइविंग स्कूल चर्चा में है। उल्लेखनीय है कि नगर के व्यस्ततम मार्गों पर प्रशिक्षणार्थियों को गाड़ी सिखाने को लेकर एक दैनिक समाचार पत्र ने भी संकेत किया था। बावजूद इसके न तो आरटीओ ने उपरोक्त ड्राइविंग स्कूल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन नींद से जागा। क्या आरटीओ किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?

मेरा पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह चौहान से विनम्र अनुरोध है कि लाल ग्राउंड स्थित कार ड्राइविंग स्कूल की संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल जांच कर उपरोक्त स्कूल के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर नीरज सिंह से भी निवेदन है कि वे आरटीओ को इस विषय में आवश्यक निर्देश दें। जांच के विभिन्न पहलू हो सकते हैं। जैसे क्या उक्त ड्राइविंग स्कूल मान्यता प्राप्त है? क्या ड्राइविंग सिखाने वाले स्वयं प्रशिक्षित हैं? क्या उनके खुद के पास ड्राइविंग लायसेंस है? क्या प्रशिक्षणार्थियों के पास लर्निंग लायसेंस है? कहीं प्रशिक्षकों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है? क्या प्रशिक्षणार्थियों से नियत फीस से ज्यादा राशि वसूली जा रही है? प्रशिक्षणार्थियों की ड्राइविंग का समय बार-बार क्यों परिवर्तित किया जाता है? क्या महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक से कोई शिकायत है? क्या महिला प्रशिक्षणार्थी इस तथाकथित ड्राइविंग स्कूल में सुरक्षित हैं? कतिपय प्रशिक्षणार्थियों ने क्यों निर्धारित अवधि से पहले ही प्रशिक्षण छोड़ दिया? इस ड्राइविंग स्कूल की फीस 3000 रुपये है जिसकी प्रशिक्षणार्थी को कोई रसीद क्यों नहीं दी जाती? इन सारे सवालों के जवाब स्कूल संचालक से लिये जाने चाहिए। तभी प्रशिक्षण की सार्थकता भी है।

  • विनोद कुशवाहा
    न्यास कॉलोनी
    इटारसी, 96445 43026
  • (पत्र में लेखक के अपने विचार हैं, संपादक का इससे सहमत होना आवश्यक नहीं)

Leave a Comment

error: Content is protected !!