इटारसी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन को जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।
यहां जयस्तंभ चौक पर जन्मदिन मनाया, केक काटा और गरीबों को 62 कंबल भी बांटे। दोपहर 12 से शाम 5 बजे चले कार्यक्रम में गरीबों को कंबल व मिष्ठान वितरित कर केक काटा। मुख्य अतिथि भोपाल जोन प्रभारी एमएस टिटोरिया थे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद लोंगरे ने की। विशेष अतिथि के रूप में मेघराज हरियाले, मधु पटेल जिला प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। श्री टिटोरिया ने अपने उद्बोधन में मायावती के विचारों पर प्रकाश डाला, विनोद लोंगरे ने पार्टी को मजबूत करने की बात कही, मेघराज हरियाले व मधुपटेल ने भी प्रदेश सरकार को दलितों पर हो रहे अन्याय व अत्याचार का दोषी बताया।