मनाया होली मिलन समारोह

Post by: Manju Thakur

इटारसी। माहेश्वरी समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन फुडलैंड रेस्टोरेंट में किया। समाज के कोषाध्यक्ष प्रहृलाद बंग ने बताया कि रंगपंचमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में माहेश्वरी समाज के प्रदेश सभा के अध्यक्ष विजय राठी, मानद मंत्री लक्षमेन्द माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात भगवान महेश के समक्ष महेश वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि एवं इटारसी इकाई के पदाधिकारियों, विजय राठी, लक्षमेन्द्र माहेश्वरी, मेघराज राठी, गिरधारी बांगड़, रेखा भूतड़ा, ममता बंग एवं प्रहृलाद बंग द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन आरके बंग कर सलाहकार ने किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बीके मोलासरिया, ओमप्रकाश राठी, डॉ.मोलासरिया, डॉ.एनएल हेडा के साथ इटारसी के संपूर्ण माहेश्वरी समाज की सहभागिता रही।

error: Content is protected !!