इटारसी। मस्करा गणेश के 10 दिवसीय उत्सव पर विशाल देवी जागरण 22 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे से स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पर किया जाएगा। जिसमें भजन गायक मनीष जयसवाल अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। भोपाल से पधारे कलाकार भी देवी गीत की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर परआलाप म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। माताओं बहनों एवं बुजुर्गों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था रहेगी। सभी धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।