इटारसी। 3 बंगला निवासी एक महिला से युवक द्वारा घर में घुसकर गला दबाकर चेन झपटने का प्रयास किया गया था। जिसकी शिकायत महिला ने सिटी थाने पहुचकर की। तीन बंगला निवासी कौशल्या बाई ने पुलिस को बताया कि में घर पर अकेली थी तभी एक लड़का आया और सीधे मेरे घर में घुस गया। मेरा गला दबाकर मेरे गले से चेन खींच रहा था तभी अचानक मेरा भतीजा वहा आ पंहुचा जिसने अन्य पड़ोसियों को बुलाकर मुझे उसके चंगुल से छुड़ाया और मेरी जान बचायी।
महिला के भतीजे रामाराम ने बताया कि आज रविवार होने की वजह से मैं एकाएक बुआ से मिलने उनके घर पंहुचा तो देखा की उक्त युवक बुआ का गला दबाये बैठा था और बुआ चिल्ला रही थी। मैंने उसे अन्य लोगों की सहायता से पकड़ा और बुआ को छुड़ाया साथ ही पुलिस को भी सुचना दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक दीपक पिता सुरेश उम्र 25 वर्ष निवासी सरदार वार्ड पिपरिया है जो यह पन्नी बीनने का कार्य करता है। हालाँकि अभी पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करके मामले को जाँच में लिया है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।