मांझी सरकार के सैनिकों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

इटारसी। जमानी से 3 किलोमीटर दूर गांव नया माना में मांझी सरकार के सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय मांझी सेना के जवानों ने तिरंगे के साथ तिलकसिंदूर मंदिर की यात्रा की और यहां पूजा अर्चना की।
करीब 1 साल पूर्व सतपुड़ा टायगर रिजर्व से विस्थापित नया माना में स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहां मांझी सरकार के सैनिकों ने तिरंगा झंडा लहराते हुए तिलक सिंदूर में शिव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। ये अंतरराष्ट्रीय मांझी सरकार के आदिवासी सैनिक हैं जो कि बैतूल क्षेत्र में उनकी भूमिका निभाते हैं। यहां गांव विस्थापन होने से अपनी परंपरा नहीं भूलते।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!