इटारसी। आज केसला जनपद के ग्राम भरगदा मे स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ मिलनवार्ता कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल शर्मा, शाला प्राचार्य श्री मगरकर, बीईओ श्रीमती आशा मौर्य, केसला थाना प्रभारी मोनिका गौर, रवि राजपूत, जनपद सदस्य अजय महला, मनोज गुलबाके, भाजपा नेता प्रमेश मालवीय, बंटी मालवीय, सुनील राठौर, मुन्ना व्यास सहित अन्य साथी उपस्थित थे।