मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मुस्लिम समाज ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर शहर में तीन स्थानों से जुलूस निकाले गए और मस्जिदों में फातिहा पढ़ी गई।
पैगम्बर हजरत मोहम्मद की पैदाईशी के मौके पर निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। जुलूस में मुस्लिम बच्चे हाथों में कौमी परचम लिए सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। देश का तिरंगा जुलूस की शान बढ़ा रहा था। जुलूस में बग्घियां, ढोल, बैंड पार्टी भी शामिल थी। रास्ते में कई जगह जुलूस का स्वागत किया तो चुनावी मौसम में विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों ने भी पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत कर पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन की मुबारकवाद दी। तीन में से पहला जुलूस नाला से, दूसरा पीपल मोहल्ला और तीसरा न्यास कालोनी से निकला। तीनों जुलूस विश्रामगृह के पास आकर मिले और फिर एक जुलूस की शक्ल में भारतीय स्टेट बैंक चौराह, भारत टाकीज चौराह, सब्जी मंडी, तेरहवी लाइन, सराफा बाजार होकर जयस्तंभ चौक पहुंचा और अंजुमन स्कूल में समापन हुआ।

error: Content is protected !!