भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवाजी नगर स्थित नदी का घर पहुँच कर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. श्री दवे की पुण्यतिथि पर नदी का घर परिसर के निकट स्थित उद्यान में पौधे भी लगाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. दवे द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिए गए योगदान का स्मरण भी किया। इस अवसर पर स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।