बनखेड़ी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद निर्देशानुसार नगर की स्वयंसेवी संस्था सर्वोदय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने एवं जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत सभी प्रतिभागियों से निवेदन है कि वह कोरोना से बचाव एवं जागरूकता ड्राइंग बनाकर मोबाइल नंबर 8085101060 पर दिनांक 20 मई 2020 तक व्हाट्सएप कर देवे। आपके द्वारा बनाई हुई ड्राइंग को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा एवं पुरस्कृत करते हुए संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ ही संस्था के सचिव जितेंद्र शर्मा ने छात्र छात्राओं से अपील की है कि 250 शब्दों में कोरोना महामारी के बाद का भारत विषय पर एक लेख भी आमंत्रित है,जिसमें कोरोना महामारी के बाद की जीवनशैली के विषय में सुझाव भी हो उक्त लेख दिनांक 25 मई 2020 तक सर्वोदय संस्था की ईमेल आईडी sarvodaya.bkh@gmail.com पर मेल करें। सर्वश्रेष्ठ लेख को सर्वोदय संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अपनी ड्राइंग एवं लेख में अपना नाम पता एवं मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।