इटारसी। सीमेंट रोड पर इतनी कीचड़ है कि आमजन को रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाए? ऐसी रोड आपके अपने शहर की सबसे पहली बड़ी आवासीय कालोनी प्रियदर्शिनी नगर में हर गली में मिल जाएगी। इन दिनों न्यास कालोनी प्रियदर्शिनी नगर के हालात ऐसे ही हैं।
न्यास कालोनी प्रियदर्शिनी नगर में मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए बारिश के ठीक पहले सड़क खोदने का काम प्रारंभ कर दिया था जो बारिश में यहां के रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। हालात इतने खराब है कि वाहन तो दूर पैदल जाने में भी आमजन को तकलीफ हो। लेकिन, स्थानीय लोगों की मजबूरी है और उनको इन्हीं हालात में जोखिम उठाकर भी यहां से आवागमन करना पड़ रहा है।
पैदल निकलना भी मुसीबत भरा
जल आवर्धन योजना के अंतर्गत टंकियों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम आमजन के लिए इस बारिश के मौसम में मुसीबत बन गया है। सबसे अधिक परेशानी सुधार न्यास कालोनी प्रियदर्शिनी नगर में हो रही है जहां ठेकेदार ने नालियां खोदी और उनका मेंटेनेंस नहीं किया। हालात यह है कि यहां दो पहिया या चार पहिया वाहन का चलना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। हालांकि नगर पालिका के अधिकारी दो दिन बाद हालात में सुधार का भरोसा दे रहे हैं। यहां के निवासी परेशान हैं और अपनी परेशानी बयां भी कर रहे हैं। उनके दरवाजे तक गहरी और चौड़ी नाली खोद दी गयी है और फिर मिट्टी से बंद भी कर दी। यही मिट्टी पानी में मिलकर कीचड़ बन गयी और पैरों और वाहनों में लगकर घर के भीतर पहुंच रही है। कालोनी के प्रकाश उद्यान के सामने रहने वाले विजय अग्रवाल और सोनू कुशवाह ने अपनी पीड़ा में बताया कि करीब डेढ़ महीने से कालोनी के लोग इस मुसीबत को झेल रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय में जाकर लिखित और मौखिक आवेदन भी कर चुके हैं। लेकिन नगर पालिका से कोई भी इस समस्या को जानने तक नहीं आया है।
संकरी गलियों में ज्यादा दिक्कत
वैसे तो न्यास कालोनी का बड़ा हिस्सा इस परेशानी से ग्रस्त है। लेकिन, सबसे अधिक परेशानी संकरी गलियों वाले हिस्से में है। यहां की पक्की रोड पर कीचड़ है, और निकलने की जगह इतनी कि यदि बाइक का अगला पहिया थोड़ा इधर-उधर हुआ कि समझो रुकना है या गिरना है। दस फीट की रोड में आधा हिस्सा खोद दिया है, सड़क के दोनों तरफ लोगों के ओटले बने हुए हैं और उनको भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर वही खोदी गई मिट्टी से नाली ढंक दी है। जाहिर है, कीचड़ से परेशानी तो होगी ही। जब लोगों ने शिकायतें की और विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी इस पर सीएमओ से बात की तो मिट्टी के ऊपर काली गिट्टी डालकर जख्मों में मरहम लगाने जैसी कोशिश हुई। लेकिन, ये काली गिट्टी इतनी कम थी कि मिट्टी में ही मिल गयी और समस्या जस की तस बनी हुई है। हर रोज इन नालियों में वाहन फंस रहे हैं। लोगों को अपने घरों के सामने वाहन खड़ा करना मुश्किल हो रहा है तो घर के भीतर वाहन करने पर साथ में कीचड़ भी घर के भीतर प्रवेश कर रहा है। नगर पालिका के सब इंजीनियर मुकेश जैन से बात की गई तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो दिन में इस स्थिति से निजात दिलायी जाएगी।
ये है योजना
मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत शहर के हर घर में जल आवर्धन योजना का पानी पहुंचाने के लिए टंकियों से लोगों के घरों के सामने तक पाइप लाइन बिछायी जा रही है। इस योजना के लिए 19 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होकर काम प्रारंभ हुआ है। योजना के अंतर्गत जेएम बगासिया कंपनी अहमदाबाद द्वारा प्रियदर्शिनी नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बंगाली कालोनी खेड़ा में काम प्रारंभ किया जा चुका है। त्योहार का सीजन होने के कारण कुछ दिन काम बंद रहा और इस दौरान तेज बारिश का दौर प्रारंभ हो गया। त्योहार के कारण मजदूर भी अपने घर चले गये जिससे मेंटेनेंस भी नहीं हो सका है।