इटारसी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवी ब्रजभूषण गाँधी ने विद्यार्थियों को वीडियो एवं पोस्टर के माध्यम से बताया कि सड़क पर किस प्रकार की दुर्घटनायें होती हैं तथा किस प्रकार इनसे बचा जा सकता है। सड़क पर होने वाली घटनाएं प्रायः गलत तरीके से वाहन चलाने और धैर्य न रखने के कारण होती है। इसके अलावा श्री गाँधी ने बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के विषय में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन सोलंकी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में राजेश दुबे जी उपस्थित थे। प्राचार्य मुकेश शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शैलेष गौर, राजकुमार पटेरिया, आरती परदेसी आदि समस्त आचार्य परिवार का सहयोग रहा।