इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा एक बैठक आज यहां वार्ड 17 में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 1 जुलाई को होने वाली युवा संकल्प यात्रा के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि 1 जुलाई को होशंगाबाद में वाहन रैली आयोजित होगी जिसमें बड़ी संख्या में इटारसी से हर वार्ड से युवा साथी होशंगाबाद जाएंगे। कार्यकर्ताओं को वाहन रैली के लिए तैयार रहना है। बैठक में मुख्य रूप से युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, आईटी सेल प्रभारी शुभम ठाकुर, सह कार्यालय मंत्री सौरभ मेहरा, वार्ड अध्यक्ष पवन उसरेटे, शुभम ग़ौर, राहुल बाथरी, शुभम चौबे, कुलदीप उइके, भरत मित्रा, सुगम दुबे, कुणाल, मोंटू सेन, गौरव आर्य, सन्नी नामदेव सहित अन्य युवा साथी उपस्थित थे।