इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय होशंगाबाद के कैलेंडर अनुसार आज मतदान करने की प्रक्रिया से नागरिकों को अवगत कराने एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने रंगोली सजायी गई।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदान जागरूकता हेतु रंगोली के माध्यम से वोट देने की प्रक्रिया एवं मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें स्व्यं मतदान करने और अपने साथियों, मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों को मतदान करने हेतु प्रोत्सारहित करना है। इस अवसर पर डॉ. व्हीके राणा, मंजरी अवस्थीे, डॉ. संजय आर्य, तरूणा तिवारी, सुषमा चौरसिया, शिरीष परसाई एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित था।