राजपत्रित अधिकारियों (Gazetted officers) को ऑनलाइन दिया प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन ने रविवार को ऑनलाइन वेबिनार (Online webinars) के माध्यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक,संचालक मप्र लोक अभियोजन मुख्य अतिथि तथा डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एमवाय चिकित्सालय, इंदौर मुख्य वक्ता, विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का संचालन मोहम्मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर ने किया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा मौसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, मप्र लोक अभियोजन ने तैयार की। मप्र लोक अभियोजन के समस्त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
श्रीमती मौसमी तिवारी ने बताया कि जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में हमें और अधिक सावधानी रहने की आवश्यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्वों का उचित निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण में डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर ने संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
पुरुषोत्ताम शर्मा, महानिदेशक,संचालक मप्र लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में मप्र लोक अभियोजन के समस्त अधिकारियों से डॉ. ठाकुर द्वारा दिये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्वययं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे ‘फिट एण्ड फास्ट प्रॉसिक्यूशन’ (Fit and fast procedure) एवं ‘ग्रीन एण्ड क्लीन अभियोजन’ (Green and Clean Prosecution) अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!