इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से प्राणीशास्त्र विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय पर्यावरण संरक्षण की नई वैज्ञानिक पद्धति एवं प्रदूषण नियंत्रण है। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा एवं विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पंकज चौरे रहेंगे।
इस संगोष्ठी में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से प्राध्यापक, शोधार्थी, विषय विशेषज्ञ एवं प्रदेश के बाहर के विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित होंगे। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने बताया कि इस संगोष्ठी से वर्तमान समस्या पर्यावरण प्रदूषण एवं उस पर नियत्रंण विषय पर विचार मंथन होगा जिसका लाभ समाज को मिलेगा।