रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई दिखावा : कांग्रेस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गूजरवाड़ा में डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत के हादसे के बाद उपजे जनाक्रोश और कांग्रेस के प्रदेश समन्वय समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की अवैध रेत उत्खनन को लेकर आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन की सख्ती और की गई कार्यवाही दिखावा साबित हुई है। आज तक डंपर के मालिकों की न तो गिरफ्तारी हुई और ना ही डंपरों को राजसात किया है। चर्चित जिला खनिज अधिकारी भी अपने पद पर बने हुए हैं।
संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता अशोक जैन ने कहा कि जिले के होशंगाबाद, पिपरिया एवं सिवनी क्षेत्र में आज भी रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी जा रही हैं जिससे साबित होता है कि एनजीटी के निर्देशों के बावजूद रेत का उत्खनन बदस्तूर जारी है। श्री जैन ने अवैध उत्खनन पर क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
श्री जैन ने कहा कि प्रदेश समन्वयक समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि 15 दिनों में रेत चोरी एवं अवैध उत्खनन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। श्री जैन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में मां नर्मदा की छाती को छलनी करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा। जैन ने जिला प्रशासन से एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से पालन करने, रेत चोरी करने वाले डंपर मालिकों को गिरफ्तार करने एवं अवैध परिवहन करने वाले डंपरों को राजसात करने की मांग की है।

error: Content is protected !!