इटारसी। रेलवे स्टेशन पर आज उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पर कारोबार करने वाले खाद्य कारोबारियों की बैठक लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
पश्चिम मध्य रेल्वे चिकित्सा विभाग भोपाल मंडल ने रेलवे स्टेशन पर कार्यरत खाद्य कारोबरियों को प्रशिक्षण दिया गया। इटारसी जंक्शन में कार्यरत स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, डीसीआई बीएल मीना, सीटीआई दीपक जेम्स, स्वास्थ्य निरीक्षक राहुल दीवान आदि अधिकारी उपस्थित रहे।