इटारसी। रोगी कल्याण समिति ने अस्पताल परिसर में विकास और सुविधाओं की दृष्टि से आज कई अहम फैसले लिए हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला अस्पताल से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. सुधीर डेहरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, कल्पेश अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, रोहित नागे उपस्थित हुए।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा की गई और कई निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक के पूर्व रोगी कल्याण समिति के गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा समिति के समक्ष रखा गया। समिति ने चिकित्सकों की कमी को देखते हुए आगामी मई माह से एमडी डॉ. तबिश अरोरा को नियुक्ति देने पर सहमति प्रदान की।
एसडीएम को अधिकृत किया
बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति के शॉपिंग काम्प्लेक्स की आरक्षित चार दुकानों की नीलामी होना है। इस पर सर्वसम्मति से इस कार्य के लिए एसडीएम इटारसी को अधिकृत किया गया। इस कार्य की संपूर्ण कार्यवाही के लिए एक माह का वक्त तय किया गया है। इसी तरह वर्तमान काम्पलेक्स में कई दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं करने पर एक निजी एजेंसी को वसूली हेतु नियुक्त करने पर चर्चा हुई। इसके लिए आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनभागीदारी से बनेगा रैन बसेरा
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए एक रैनबसेरा की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसके लिए रोकस की बैठक में प्रस्ताव लाकर उसे स्वीकृति दी गई। वर्तमान में रैन बसेरा के लिए राठी अस्पताल के साइड से जो रिक्त भूमि है, उस पर रैन बसेरा बनाने का सुझाव आया, जिस पर सभी सदस्य सहमत हुए। रोकस की बैठक में रैन बसेरा निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है।
जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर भी बनेगा
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल को जल्द ही एक नयी सौगात और मिलने वाली है। यहां नया जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर भी बनेगा जिसकी लागत दो से चार करोड़ के बीच आने का अनुमान है। इसके लिए स्थल चयन हो चुका है। यह वर्तमान ट्रेनिंग सेंटर के साइड से पुराने भवनों को तोड़कर रिक्त हुई भूमि पर बनेगा और इसके लिए भूमि की नापजोख हो चुकी है, डिजाइन बनने के बाद यहां ट्रेनिंग सेंटर कम 180 बेड हॉस्टल कम रेसीडेंटल भवन का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।
इन बिन्दुओं पर भी बनी सहमति
- आयुष्मान योजना अंतर्गत मरीजों के पंजीयन हेतु काम में तेजी के लिये एक ऑपरेटर व कम्प्यूटर सेट बढ़ाने का निर्णय
- शासन से सफाई एवं अन्य आवश्यक कार्यों हेतु राशि नहीं मिलने से इन्हें रोगी कल्याण समिति की राशि से कराने का निर्णय
- ऑपरेशन थिएटर एवं प्रसूति कक्ष व एसएनसीयू के लिए फॉगिंग मशीन क्रय करने के संबंधी में निर्णय
- मरीजों के लिए टोकन व्यवस्था पर सहमति, कार्ड बोर्ड के टोकन बनाने के लिए दी सहमति
- ब्लड बैंक के लिए जिला अस्पताल की तरह चार्जेस 1050 रुपए करने के प्रस्ताव के विरुद्ध 750 पर बनी सहमति
- चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा गार्ड की अस्थायी नियुक्ति पर कमिश्रर से चर्चा की जाएगी