लोडेड देशी रिवाल्वर लेकर घूम रहा था रिटायर शिक्षक

Post by: Manju Thakur

सारनी/चिचोली। 

थाना चिचोली अंतर्गत आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र विशेष आसूचना संकलन के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने हाथ में देशी रिवाल्वर लिए सोनी मोहल्ले में किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने उद्देश्य से घूम रहा है तो मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे अपने साथ उपस्थित पुलिस फोर्स के साथ सोनी मोहल्ला में पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर मशक्कत के साथ पकड़ा, जिसने अपने दाहिने हाथ में एक लोडेड देशी रिवाल्वर पकड़ रखी था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उससे उसका नाम पूछा तो आपका नाम रामकिशन वंशकार एवं रिटायर शिक्षक होना बताया। रिटायर शिक्षक से रिवाल्वर का लाइसेंस मांगा जो उसके पास नहीं मिला। तो चिचोली थाने के थाना प्रभारी द्वारा अवैध देशी रिवॉल्वर को रखने के अपराध में रिवाल्वर एवं दो कारतूसो को जप्त किया एवं आरोपी रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार किया । जिस पर थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 270/17 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपी रिटायर शिक्षक अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसे माननीय न्यायालय बेतूल पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। टी आई प्रवीण कुमरे ने खबरम डॉट कॉम को बताया कि शिक्षक से मोहल्ले में विबाद है उसी के चलते वह रिवाल्वर लेकर घूम रहा था।

error: Content is protected !!