वन अपराध का फरार वारंटी पकड़ाया

Post by: Manju Thakur

चोरी का मोबाइल खरीदने वाला पकड़ाया
इटारसी। वन विभाग ने रेंजर लखनलाल यादव के नेतृत्व में गठित टीम के माध्यम से वन अपराध के एक फरार आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार वन प्राणी संरक्षण अधिनियम अंतर्गत आरोपी सरवन पिता गरीबा निवासी मातापुरा को ग्राम सुपरली से गिरफ्तार किया है।

चोरी का मोबाइल खरीदने वाला पकड़ाया
जीआरपी ने आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 से चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। वह नाबालिग है। जीआरपी के अनुसार आरोपी देवड़ी मढिय़ा सिलवानी का रहने वाला है। उसे शेख खलील, निवासी पांचवी लाइन से मोबाइल खरीदा था। यह मोबाइल अमन नामक छिंदवाड़ा निवासी यात्री का था।

error: Content is protected !!