वाहनों में बच्चों की संख्या को लेकर दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। स्कूल वाहनों में अधिक संख्या में बच्चों को बैठाने को लेकर आज शाम कांग्रेसियों ने टीआई विक्रम रजक को ज्ञापन सौंपकर वाहन मालिकों को समझाईश देने और अधिक बच्चे बिठाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
आज शाम कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, मीडिया पेनलिस्ट राजकुमार उपाध्याय केलू, विधानसभा क्षेत्र प्रवक्ता शैलेन्द्र पाली, सेवादल अध्यक्ष शेष मेहरा, वरिष्ठ नेता योगेश त्रिवेदी, राजेन्द्र तोमर, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, अर्जुन भोला सहित अन्य कांग्रेसियों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर टीआई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने वाले तीन व चार पहिया वाहनों के मालिकों को समझाइश दी जाए कि वे अपने वाहनों में निर्धारित संख्या में ही बच्चो को बिठायें। निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को बिठाने वाले वाहन चालकों वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

error: Content is protected !!