विकास पर्व में हो रहे भूमि पूजन एवं लोकार्पण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल की मंशा के अनुरूप नगर के सभी 33 वार्डों में विकास पर्व यात्रा निरंतर जारी है जिसके अंतर्गत 17 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है। आज विकास पर्व यात्रा के अंतर्गत वार्ड 8 में सड़क का भूमि पूजन किया। वार्ड 9 में नाली का लोकार्पण, वार्ड 28 पेवर व्लाक का लोकार्पण तथा वार्ड 16 बंजारा टाउन में सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल का आवास एवं सड़क की सौगात के लिए स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्षद अभय वर्मा, सुशीला देवी चौकसे, पूजा अजय शर्मा विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
इसी तरह से वार्ड 18 समृद्धि नगर में नाली निर्माण के कार्य का भूमि पूजन विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शमा, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सहायक यंत्री कार्य प्रभारी रमेश वर्मा, वार्ड के किशन पटेल, मि_ूलाल चौरे, प्रवीण रघुवंशी, गौरीशंकर वर्मा, वार्ड अध्यक्ष शकुनतला तोमर, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, सभापति अजय रतनानी, पार्षद प्रवीण यादव की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने बताया की नपा द्वारा निरंतर नगर विकास के कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिये जो योजनायें संचालित की जा रही हंै उन्हे पूरा करने का नगर पालिका प्रयास कर रही है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समय में जब पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तब नगर के सभी वार्डों में कोई भी समस्या नहीं रहेगी।

error: Content is protected !!