इटारसी। आज सारा दिन रेलवे की विजलेंस टीम इटारसी में रही। रेलवे के बुकिंग आफिस में जांच पड़ताल के साथ ही एक खानपान लायसेंसी के यहां भी जांच की। टीम ने रेलवे के बुकिंग कार्यालय में भी जाकर कैश रिकार्ड का मिलान किया।
आज सुबह रेलवे के करीब 28 विजिलेंस अफसरों की टीम दो वाहनों में सवार होकर इटारसी आयी थी। बताया जाता है कि नोटबंदी के दौरान के किसी प्रकरण में जांच के लिए टीम यहां पहुंची थी। इटारसी आने के बाद विजिलेंस अधिकारियों की दो टीम अलग-अलग जांच के लिए पहुंची। पहली टीम ने जांच के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय को चुना और दूसरी टीम रेलवे में बड़े खानपान लाइसेंसी के निवास पर पहुंची। टिकट बुकिंग कार्यालय में टीम ने नोटबंदी के आदेश जारी होने की तारीख से अब तक जमा हुए कैश के संबंध में जानकारी एकत्र की और रिकार्ड का मिलान किया। वहीं दूसरी टीम ने खानपान लाइसेंसी के निवास पर भी जांच पड़ताल की। शाम को टीम के सदस्यों से कार्रवाई के विषय में जानकारी लेनी चाही लेकिन अफसर बिना कोई बात किए वाहन में सवार होकर वापस चले गए।