विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद फहीम अनवर के मार्गदर्शन में आज ग्राम सांगाखेड़ा खुर्द एवं ग्राम बुधवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सीके बारपेटे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों को विधिक साक्षरता के प्रति जागरुक किया, उनको अपने कानूनी अधिकारी के बारे में जानकारी दी गई। मोटर व्हीकल एक्ट से अवगत कराया, मोबाइल फोन का उचित उपयोग करने की सलाह दी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया साथ ही पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
विधिक साक्षरता शिविर में सीके बारपेटे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद, मयंक कुमार शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट होशंगाबाद, सुरेश यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट होशंगाबाद, बीएम सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जीवन सिंह रघुवंशी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!