विषयों का चुनाव महत्वपूर्ण है

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों तथा उनके पालकों ने हिस्सा लिया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों में विषय चुनाव को लेकर होने वाले संशय को दूर करना था। बच्चों और पालकों को आसपास के सफलता प्राप्त बच्चों के बारे में बताया गया कि कैसे उन्होंने सही समय पर, सही तरीके से, सही विषय लेकर अपना करियर बनाया। सेशन में बच्चों और पालकों की विषय चुनाव संबंधित सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। विशेषज्ञों द्वारा छात्रों से लंबे समय तक बातचीत कर, उनको विषय के प्रति रुझान तथा जानकारी के विषय में जान कर उनके सवालों के जवाब उन्हें दिए गए।
विशेषज्ञ टीम में प्राचार्य, संचालक व शिक्षक भी उपस्थित थे। जिन्होंने छात्रों को विषय संबंधी निर्णय लेने में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस सेमिनार में पालकों की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही अपने बच्चों के रुझान को जानने के साथ साथ उन्हें भीबच्चों के केरियर निर्धारण में उनकी राय शामिल हुई। विशेषज्ञों ने उन्हें सलाह दी कि वे किसी अन्य को देखकर विषय निर्धारण ना करें ,बल्कि स्वविवेक व रूचि के अनुसार निर्णय लें। यह निर्णय उनके भविष्य में कैरियर निर्माण में सहायक होगा। बच्चों को आगामी 10 दिनों तक स्कूल में आकर सभी विषयों के पाठ्यक्रम देखने के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद बच्चों के साथ एक और परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 1 माह तक बच्चों के लिए लगातार काउंसलिंग सेशन किए जाएंगे। इस विषय पर स्कूल द्वारा 24 घंटे के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी प्रारंभ किया गया।

error: Content is protected !!