इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल उपाध्यक्ष राजेश तिवारी बुधवार को सुबह तमिलनाडु से इटारसी आए। श्री तिवारी का यहां की स्टेशन पर सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
श्री तिवारी संघ कार्यालय से होते हुए, आरके यादव मंडल सचिव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के साथ 11 बजे विद्युत लोको शेड में टीआरएस, टीआरडी, शाखा के अध्यक्ष जगदीश जुनानिया, सचिव कुंदन अगलावे, सरताज हुसैन, संतोष चतुर्वेदी, अजय सेन, ऑस्टिन जॉर्ज, हेमराज सिसोदिया, गणेश,पारस राजेंद्र दुबे, पुरुषोत्तम सैनी, पप्पू यादव, मिलन कुमार, रामस्वरूप महतो, अतर सिंह यादव सहित शाखा पदाधिकारियों के साथ मुख्य द्वार पर खड़े होकर सभी कर्मचारियों का अभिवादन किया एवं ईसीसी सोसायटी के चुनाव में जीतने पर आभार व्यक्त किया। दोपहर 12 बजे सीनियर डीईई टीआरएस से मुलाकात की एवं उनकी विदाई पर शुभकामनाएं दी।