वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की मंडल परिषद की सभा हुई

Post by: Manju Thakur

एकजुट रहकर सत्य की राह पर चलने का संकल्प
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की मंडल परिषद की बैठक आज बारह बंगला स्थित रेलवे इंस्टीट्यूट में हुई।
सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आरपी भटनागर ने संबोधित करते हुए सभी मंडल के पदाधिकारियो को संघ के लिये समर्पण होने को कहा। उन्होंने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करें। कर्मचारी नेता ने 48 प्वाइंट पर अमल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सत्य की राह पर चलने वाला संगठन है, सत्य की हमेशा जीत होती है। श्री भटनागकर ने डॉ. आम्बेडकर के कहे वाक्यों को याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षित हो, संगठित हो, फिर संघर्ष करें, सफलता मिलेगी। उन्होंने कर्मचारियों को एकजुट होने की सीख दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, सचिव बीडी मिश्रा, मुख्यालय संगठक आरके यादव, सरताज हुसैन, महाकालेश्वर, कुंदन आगलावे, एचएस तिवारी, जगदीश जुनानिया ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में हरदा, गुना, बीना, भोपाल, इटारसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!