राजपूत समाज ने मनायी महाराणा प्रताप जयंती
इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आज अखंड राजपूत सेवा समिति के तत्वावाधान में शस्त्र पूजा का आयोजन किया। पुरानी इटारसी के खेड़ापति मंदिर में समाज के लोगों ने एकत्र होकर शस्त्र पूजा किया। इसके बाद शौर्य चल समारोह का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के तहत आज को सीपीई पुरानी इटारसी खेड़ापति माई मंदिर में समाज के लोगों ने शस्त्र पूजा किया। शस्त्र पूजा के बाद शौर्य चल समारोह निकाला।
शौर्य चल समारोह पुरानी इटारसी हाईवे से एसबीआई बैंक, शनि मंदिर के सामने से ओवर ब्रिज होते हुए, थाने के सामने, गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन के सामने से, आरएमएस तिराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जयस्तंभ होते हुए बड़े मंदिर पहुंचा। यहां चल समारोह का समापन हुआ। जयस्तंभ पर चल समारोह का स्वागत ब्राह्मण समाज के युवाओं ने सम्राट तिवारी और राजेश पांडे के नेतृत्व में किया गया।
प्रशस्ति पत्र का किया वितरण
चल समारोह के समापन पर द्वारकाधीश मंदिर में समाज को एकत्र करने में भूमिका निभाने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अनिल सिंह देवड़ा, भरत सिंह राजपूत, नारायण सिंह ठाकुर, बलदेव सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह राजपूत, मनीष सिंह ठाकुर, नीरज सिंह चौहान, भाव सिंह राजपूत, प्रिंस राज राठौर, शिवपाल सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत, प्रमोद सिंह सोलंकी, यशवंत सिंह, नगर अध्यक्ष शशांक गोल्डी बैस, जिला सचिव पार्थ सिंह राजपूत, महामंत्री अजय पटेल, नगर उपाध्यक्ष नितिन राजपूत, भानू सिंह भदौरिया, गौरव राजपूत, विकास पवार, धर्मेंद्र राजपूत, अखिलेश सिंह सोलंकी, धर्मेश सोलंकी, शुभम सिंह राजपूत, विक्की राजपूत, दीपक सेंगर, संतोष राजपूत, सौरभ राजपूत सहित राजपूत समाज के युवा एवं वरिष्ठ मौजूद थे।