इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आज अखंड राजपूत सेवा समिति के तत्वावाधान में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाएगा। शस्त्र पूजा के बाद शौर्य चल समारोह का आयोजन होगा। महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के तहत आज को सीपीई पुरानी इटारसी खेड़ापति माई मंदिर में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाएगा। शस्त्र पूजा के बाद दोपहर 2.30 बजे यहां से शौर्य चल समारोह निकाला जाएगा। जो पुरानी इटारसी मुख्य मार्ग हाईवे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए द्वारिकाधीश बड़े मंदिर पर समाप्त होगी।