शहीदों की स्मृति में होगी संगीत संध्या

Post by: Manju Thakur

इटारसी। हर वर्ष कामगार नेता सुरेश करिया द्वारा 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती पर अमर शहीदों की याद में संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में फिल्मों के पाश्र्व गायक आते हैं। रविन्द्र जैन, मोहम्मद अजीज, हेमलता और ऐसे ही कई नामी गायकों के बाद इस वर्ष कार्यक्रम में प्लेबैक सिंगर रामशंकर को बुलाया है। रामशंकर का एलबम गीत यारो सब दुआ करो काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म बिच्छू का गीत कहीं प्यार हो न जाए, फिल्म दूल्हे राजा का गीत निगाहें क्यों चुराती है, ओ यारा वे, यारा वे…मेरा दिल खो गया है, किसी का हो गया है, मुझे मेरे यार का दीदार चाहिए, लागी, लागी, लागी लगन…जैसे कई गीत गाए हैं, काफी पसंद किए गए हैं।
कार्यक्रम में जबलपुर के प्रसित्र संगीतकार बबलू मैथ्यू का संगीत रहेगा तथा महू इंदौर के गायक अविनाश बिलस्वान भी प्रस्तुति देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा रहेंगे तथा विशेष अतिथि सतीश सांवरिया रहेंगे। अध्यक्षता पीपी चौधरी करेंगे। इस दौरान समाजसेवी अथर खान भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!