शिक्षा में योगदान के लिए दिए सम्मान

Post by: Manju Thakur

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में महिलाओं की भूमिका पर सेमीनार
इटारसी। मां नर्मदा शिक्षा महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में महिलाओं की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मप्र के पूर्व डीजीपी एवं मालवाअंचल विश्वविद्यालय के वाइस चांचलर एनके त्रिपाठी ने किया। सेमीनार के संयोजक हेमंत खंडाई विभागाध्यक्ष बरकतुल्लाह विवि, मुख्य वक्ता काशीराव, रिसोर्स पर्सन अनिल जी मथुरा उपस्थित थे।
सेमीनार के लिए करीब 250 छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने पंजीयन कराया था। इस दौरान करीब बीस शोधपत्र, आर्टिककल व वक्तव्य चेन्नई, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उप्र एवं मप्र के विभिन्न संस्थानों से आए लोगों ने प्रस्तुत किए। संचालन प्राचार्य लक्ष्मी पस्टारिया ने किया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष डॉ. हितेष बाजपेयी ने शिक्षा जगह में महिलाओं के योगदान को अतिमहत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर शिक्षा जगत के अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए श्रीमती कुमकुम जैन प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीमती प्रलभ अग्रवाल संचालक यूसी मास संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी और सुश्री मंजू ठाकुर स्कूल हेड बचपन प्ले स्कूल का सम्मान किया। संचालक दिनेशचंद्र अग्रवाल एवं दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। आभार प्रदर्शन सहसंयोजक श्रीमती शहनाज नजमी ने किया।

error: Content is protected !!