श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव : विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत आज अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में महिलाओं, युवतियों एवं वर्ग 4 की बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अग्रवाल भवन में दोपहर में किया गया।
इस दौरान श्रंगार की सामग्री से रंगोली सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें नकली बाल, कपड़े, नकली एवं असली फूलों का इस्तेमाल किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती सीमा सुनील अग्रवाल, श्रीमती रानी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती शोभा जगदीश अग्रवाल, श्रीमती सीमा सुनील अग्रवाल थीं। समाज की महिलाओं ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी रंगोली कला का उम्दा प्रदर्शन किया।
आज ही दोपहर में धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था। एक मिनट के तय समय की इस प्रतियोगिता में संयोजक श्रीमती पुष्पा श्रीकिशन अग्रवाल, श्रीमती शोभा उमेशचंद्र अग्रवाल और श्रीमती शोभा दिलीप अग्रवाल थीं। यह प्रतियोगिता 50 वर्ष से ऊपर, 50 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के अलावा बालिकाओं और युवतियों के लिए थी। इसी तरह आओ दौड़ लगाएं प्रतियोगिता भी हुई। यह भी एक मिनट के तय वक्त की प्रतियोगिता थी, जो दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रथम वर्ग में 50 वर्ष से कम आयु की महिलाएं और दूसरे वर्ग में बालिका एवं युवतियों ने भाग लिया। इसमें संयोजक श्रीमती ज्योति गोविन्द्र अग्रवाल, श्रीमती रितु राजेन्द्र अग्रवाल एवं श्रीमती सुनीता राजेश अग्रवाल थीं। चौथी प्रतियोगिता पासिंग द पासिंग थी। इसमें 50 वर्ष की महिलाएं प्रतिभागी बनीं। इसकी संयोजक श्रीमती निर्मला राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती उषा महेशचंद्र अग्रवाल, श्रीमती वर्षा अतुल अग्रवाल एवं श्रीमती सुनीता कमलकिशोर अग्रवाल थीं।

ये रहे आज के परिणाम
श्रंगार की सामग्री से रंगोली – 50 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में प्रथम श्रीमती स्नेहलता संतुलाल अग्रवाल, द्वितीय विनीता सतीश अग्रवाल, तृतीय पूजा हेमंत अग्रवाल, 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम श्रीमती मनोरमा महेश अग्रवाल, द्वितीय श्रीमती शोभा दिलीप कुमार अग्रवाल, तृतीय श्रीमती साधना गुलाबचंद्र अग्रवाल। युवतियों में तृप्ति राजेश अग्रवाल प्रथम, मधु गुलाबचंद्र अग्रवाल द्वितीय और नेहा ओमप्रकाश अग्रवाल तृतीय रहीं। धार्मिक प्रतियोगिता में 50 वर्ष से ऊपर में प्रथम रितु राजेन्द्र कुमार अग्रवाल प्रथम, चंदा पूनमचंद अग्रवाल द्वितीय और शोभा दिलीपचंद्र अग्रवाल तृतीय। 50 वर्ष से नीचे में प्रीति प्रशांत अग्रवाल प्रथम, सुनीता वीरेन्द्र अग्रवाल द्वितीय और नीलम अभिषेक अग्रवाल तृतीय रहीं। युवतियों में रेणु नरेन्द्र अग्रवाल प्रथम, सांची गोविन्द अग्रवाल द्वितीय और पायल शैलेन्द्र अग्रवाल तृतीय रहीं। पासिंग द पासिंग में 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में पुष्पा संतुलाल अग्रवाल प्रथम, सावित्री शिवकुमार अग्रवाल द्वितीय और सरोज कृष्णमुरारी अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं। आओ दौड़ लगाएं में मधु गुलाबचंद्र अग्रवाल, सांच गोविन्द प्रसाद अग्रवाल प्रथम, वैशाली अमोलक अग्रवाल और रुचिका संजय अग्रवाल द्वितीय तथा 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में नीलम अभिषेक अग्रवाल और प्रिया बृजेश प्रथम, श्रुति राकेश अग्रवाल और रितु मनोज अग्रवाल द्वितीय तथा रीमा संजीव अग्रवाल और रश्मि चंद्रेश अग्रवाल तृतीय रहीं।

error: Content is protected !!