इटारसी। श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति की रविवार को हुई बैठक में समाज के सदस्यों ने इस पर विस्तार से चर्चा की।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीकृष्ण यादव कल्याण समिति अपने आराध्य कर्मयोगी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएगी। इस पर्व पर यादव समाज के सदस्य गोकुल नगर खेड़ा से एक जुलूस भी निकालेंगे। रविवार को समिति की एक बैठक यादव भवन में आयोजित की गई। बैठक में समाज संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टी के अलावा यादव भवन के रख रखाव और अन्य निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई।