इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज में 3 अक्टूबर गुरूवार से 7 अक्टूबर सोमवार तक नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि इस वर्ष भी बहुत ही आकर्षक ढंग से गरबा एवं डांडिया महोत्सव 3 एवं 4 अक्टूबर को बालक-बालिका एवं युवा वर्ग के एकल, युगल एवं समूह नृत्य होंगे तथा 5 से 7 अक्टूबर तक होशंगाबाद जिले के बड़े गरबा ग्रुप अपना प्रदर्शन देंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुनील दुबे, अमित मौर्य एवं मंदिर के पुजारी पं. सत्येन्द्र पांडे आयोजन को सफल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। गरबा ग्रुपों के पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं।