संगीत से जुड़ाव कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लॉकडाउन पीरियड में केडीएफ मेंबर्स ने रविवार को “संगीत से जुड़ाव ” एक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम में देश, विदेश से गायक -गायिकाओ ने अपनी मधुर संगीतमय प्रस्तुती दी। कार्यक्रम की सूत्रधार श्रीमती पुष्पा सोंकिया और एंकर अंकित खंडेलवाल ने कार्यक्रम को अनूठे तरीके से पेश किया। पुष्पा सौकिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ में संगीत की बारीकियां बताई। उन्होंने बताया कि संगीत मन से जुड़ा हुआ एक भाग है, भक्ति है, आराधना है, विचार है। वह आत्म चिंतन की प्रक्रिया है जो अंतर्मन को ऊर्जा प्रदान कर सीधे आत्मा से परमात्मा को जोड़ता है। इस मौके पर सिंगर श्रीमती अनीता खंडेलवाल इटारसी मध्यप्रदेश ने अपनी मधुर आवाज में बहुत सुंदर गीत और वंदना गाई। मधुसूदन खुटेटा इंदौर ने मुकेश के नग़मों से ओल्ड इज गोल्ड वाले वक्त की याद दिलाई। तरुण गुप्ता के जोशीले अंदाज से किशोर के नगमे से श्रोताओं को सरोवर किया। कार्यक्रम के अंत में अनीता जसौरिया ने सभी सिंगर और सभी श्रोताओं का आभार प्रकट किया। लॉक डाउन में रविवार की दोपहर में सब लोगों ने मिलकर ईश्वर से यह प्रार्थना भी की यह वक्त जल्दी निकल जाए, कोरोना की महामारी सबसे दूर रहकर सब स्वस्थ रहें और सब खुश रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!