संभागीय महासचिव से मिले अजाक्स प्रतिनिधि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अजाक्स संघ की संभागीय महासचिव श्रीमी कृष्णा देवी बामने से आज विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर बधाई प्रेषित की।
उनसे मिलने ऑल इंडिया एससी/एसटी एंड ओबीसी एम्पलाइज को-आर्डिनेशन कौंसिल आयुध निर्माणी, अजास्क संघ सोहागपुर के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। अजास्क संघ सोहागपुर के पदाधिकारियों ने श्रीमती बामने से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर लखनलाल अहिरवार, निहाल सिंह चौरे, पीएस अहिरवार, काशीराम चौधरी एवं फागूराम अहिरवार, श्याम सिंह धुर्वे, राजेश धुर्वे, जितेन्द्र पठारिया, संदीप सल्लाम, अनिल सेवरिया, किशोर निगम, देवेन्द्र मरकाम, सियाराम उइके, चन्द्रशेखर दहाट, दयाराम सरयाम, बलराम सोनिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!