इटारसी। जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में चल रही पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला में आज सेंट्रल प्रेस क्लब भोपाल के उपाध्यक्ष और एमपी पोस्ट के एडिटर सरमन नगेले ने बेव मीडिया पर रोचक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सोशल मीडिया, डिजीटल मीडिया, बेवसाइड का संचालन कैसे करें, सरकार से विज्ञापन कैसे प्राप्त करें जैसे कुछ विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को अहम जानकारी प्रदान की। बेव मीडिया को उन्होंने सच्चा, अच्छा, निष्पक्ष और निर्भीक मीडिया कहा। उन्होंने कहा कि इसका विस्तार और असर पूरी दुनिया में है। इसके माध्यम से हम असंख्या सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। खबरों पर उन्होंने कहा कि भाषा सरल, सहज हो, तो खबर पठनीय होती है। उन्होंने तकनीकि जानकारी के साथ यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, गूगल क्लाउड, साउंड क्लाउड, वाट्सअप जैसी सोशल साइट्स की जानकारी दी।
कार्यशाला के समन्वयक और वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित ने साक्षात्कार के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साक्षात्कार लेने जाने से पूर्व की तैयारी, सावधानी, पत्रकार का इस दौरान व्यवहार कैसा हो, यह भी बताया। उन्होंने पूर्व तैयारी का साक्षात्कार और अचानक लिया जाने वाला साक्षात्कार के विषय में बताया। श्री दीक्षित ने कहा कि अखबार पढऩे की आदत डालें ताकि आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो।
साहित्यकार विनोद कुशवाह ने पत्र संपादक के नाम विषय पर और साक्षात्कार विषय पर विस्तार से समझाया। नपा के पूर्व सीएमओ सुरेश दुबे ने कहा कि एक लंबे समय बाद पत्रकारिता का यह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। उन्होंने अपने पत्रकारिता और प्रशासनिक कार्यकाल पर चर्चा की। श्री दुबे ने बताया कि पत्रकारिता आपके नजरिए पर भी निर्भर करती है। अगर आपका नजरिया पॉजीटिव है तो आप पॉजिटिव लिखेंगे और नेगेटिव है तो नेगेटिव ही लिखेंगे। उन्होंने कहा कि आप यह गलतफहमी कभी न पालें कि आप डिसीजन ले सकते हैं। हमारा दायित्व है कि सच्चाई को सामने लाएं।
कार्यशाला समापन
पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह रविवार की शाम 4 बजे से श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में होगा। समापन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, मप्र शासन की राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा मुख्य वक्ता रहेंगे। इससे पहले सुबह से दोपहर तक समापन सत्र चलेगा।