इटारसी। सिंधी कालोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में मनाए जा रहे भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के 34 वे दिन 1 सितंबर, शनिवार को भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी ने रात 9:30 बजे भगवान झूलेलाल की आरती की।
झूलण सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि विगत एक माह से अधिक समय से समाज के सदस्य भगवान झूलेलाल चालीहा पर्व मना रहे हैं।
इस दौरान दोनों समय पूजन, आरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में झूलेलाल चालीहा महोत्सव के अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भगवान श्री झूलेलाल की आरती की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ, युवा सदस्य, महिलाएं और समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।