समस्याओं से कराया अवगत, दिया ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर में आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एसडीएम, एसडीओपी, सीएमओ को ज्ञापन दिया गया और नवरात्र दशहरा उत्सव में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ओम प्रकाश राणा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष संजय सोनिया, जिला सचिव अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अभिषेक यादव, जिला सह सचिव लकी छाबड़ा, मीडिया प्रभारी रिंकू रैकवार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज दिए गये ज्ञापन में जिन समस्याओं के बारे में बताया वो हैं बाजार से फल ठेले वालो को हटाया जाए ताकि मूर्ति दर्शन करने जा रहे श्रद्धालों को दिक्कत न हो,मंदिरों के आसपास जो पान के ठेले स्थापित है उन्हें हटाया जाए ताकि महिलाओं को जल चढ़ाने जाने में कोई असुविधा न हो, महिला सुरक्षा दृष्टि से शहर के मुख्य मंदिरों, पंडालों एवं गरबा स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात किये जाये ताकि दर्शन ,पूजन और आवागमन में कोई दिक्कत न हो, मनचलों की रोकथाम के लिए कड़े प्रबंध किए जाये अगर इस प्रकार की कोई गतिविधि होती है तो अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता इसका विरोध करेंगे, आदर्श आचार संहिता का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद पूर्ण निर्वाहन करता है किंतु आचार संहिता व्यक्ति विशेष के लिए न की धर्म विशेष के लिए, अतः इस चीज को ध्यान में रखते हुए मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम ग्यारस एवं बारस की अनुमति दी जाए, विगत दिनों नगर प्रशासन द्वारा गणेश स्थापना के दिन प्रतिमाओं के साथ अमानवीय कार्य किया गया था इस प्रकार की कोई भी क्रिया न हो अगर होती है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद इसका विरोध कड़ा विरोध करेगा जिसका जिम्मेदार केवल प्रशासन होगा।

error: Content is protected !!