नर्मदाचंल जल अभियान की प्रेरणा से दिए जाएंगे पौधे
इटारसी। जय राजपूताना समाज द्वारा समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आज सरला मंगल भवन में किया जाएगा। इस आयोजन की खास बात यह होगी कि हर प्रतिभा को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र के साथ एक पौधा भी दिया जाएगा। यह प्रेरणा नर्मदाचंल जल अभियान से ली गई है। आयोजन समिति के संजय राजपूत एवं नीतेश सिकरवार ने बताया कि 9 जून को शाम 4 बजे 10वीं एवं 12 वीं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाजसेवा, शिक्षा, शासकीय सेवा, साहित्य एवं विभिन्न् क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से समाज का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं-महिलाओं एवं बच्चों का सम्मान होगा।
इस बार समिति समाज के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों को शतायु सम्मान भी प्रदान करेगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सीए मुकेश राजपूत भोपाल से कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। आगामी साल में होने जा रहे युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तिथि घोषणा एवं रूपरेखा की तैयारी भी समारोह में की जाएगी।