सम्मान समारोह : 46 छात्र-छात्राएं सम्मानित हुए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 46 बच्चों को सम्मानित किया। अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया।
होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी ने वर्ष 2019 में दसवीं एवं बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 75 फीसद अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है। सम्मान कार्यक्रम परशुराम भवन दूसरी लाइन में हुआ था। समारोह में 46 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई, पं. सोमेश परसाई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित एवं होशंगाबाद सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा मौजूद थे। जिलाध्यक्ष श्री ओझा ने मेधावी बच्चों के सम्मान के सफल कार्यक्रम के लिए युवा टीम को बधाई दी एवं भविष्य में समाज हित के अनेक करने की बात कही। डॉ शर्मा ने विप्र समाज के मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन कार्य करने की सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति संयोजक राजकुमार दुबे, अध्यक्ष चंदू दुबे, प्रकाश दुबे सहित समस्त टीम के सदस्यों को बधाई दी। विजय दुबे काकू भाई ने सम्मानित हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोमेश परसाई ने कहा कि होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी की विप्र समाज के लिए एक अनूठी पहल है, जो प्रशंसनीय है।
अतिथियों ने मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर एवं हार व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दसवीं के बोर्ड के 34 एवं 12 वीं बोर्ड के 12 बच्चे सम्मानित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक दीक्षित, मनोहर तिवारी, संतोष भारद्वाज, दिनेश उपाध्याय, अविनाश तिवारी, संजय बाजपेई सहित शिक्षक कल्याण संगठन के विप्र शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!