इटारसी। प्रशासन द्वारा नगर में सरकारी संपत्ति, सार्वजनिक शासकीय जमीन पर लगे होर्डिंग पोस्टर एवं बिजली के खंभों पर लगे बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई शहर में प्रारम्भ हुई।
जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर राजस्व अमले एवं नगर पालिका ने आज से कार्रवाई प्रारंभ की। इस दौरान शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सैंकड़ों होर्डिंग्स और बैनर, पोस्टर हटाए गए। यह आदेश मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। टीम में नायब तहसीलदार एनपी शर्मा,आरआई ,पटवारी,नपा उपयंत्री सहित अन्य कर्मचारी शामिल है।