इटारसी। समाजिक संस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक समिति संस्थापक एनपी चिमानिया की अध्यक्षता में सरदार पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में आयोजित बैठक में वर्ष 2018-19 की नई कार्यकारिणी गठित की गई।
सरदार पटेल सेवा समिति की इस नई कार्यकारिणी में संरक्षक के पद पर एनपी चिमानिया, अरुण मेहतो, डॉ. केके पटेल एवं एलएल महालहा नियुक्त किए। समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व डॉ. प्रदीप चौधरी सेमरी वालों को दिया। कार्यकारी अध्यक्ष गुलाबदास मेहतो, उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद चौधरी, अशोक चिमानिया, एलएन रावत व पीसी रावत मनोनीत किए। सचिव पद पर संतोष गौर, सह-सचिव विनोद चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, सह कोषाध्यक्ष रिखीराम वर्मा नियुक्त किये गए। इसके अलावा ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी भी बनाई गई है। समिति के संरक्षक एवं संस्थापक एनपी चिमानिया ने बताया कि सरदार पटेल सेवा समिति एक सामाजिक संस्थान है जिसके द्वारा अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक भवन का संचालन भी किया जाता है।